असाटी महिला समिति द्वारा संस्कार भवन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन

असाटी महिला समिति द्वारा संस्कार भवन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह-शहर के असाटी वार्ड नंबर एक संस्कार भवन में असाटी महिला समिति द्वारा अर्चना ओम प्रकाश असाटी, नीता जगदीश असाटी, अनामिका सचिन असाटी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें शुभारंभ राम दरबार की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का आरंभ किया। सुंदरकांड के पश्चात सभी ने हनुमान चालीसा कर सामूहिक आरती की, इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी गण संरक्षक मंडल मार्गदर्शक मंडल के सभी सदस्यों के साथ-साथ समाज की अधिक संख्या में बहनों की भरपूर उपस्थिति रही। सभी बहनों ने मिलकर भव्यता प्रदान की, इसके बाद सभी ने मधुर भजनों का आनंद लिया वहीं आयोजक द्वारा समाज के सभी बहनों को सिंगर का सामान वितरण किया गया, एवं सभी बहनों को जलपान करवा कर उन्हें प्रसाद वितरण किया गया।