लोकल न्यूज़

जिला भाजपा कार्यालय में दमोह विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्‍यों का सम्‍मेलन संपन्‍न

जिला भाजपा कार्यालय में दमोह विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्‍यों का सम्‍मेलन संपन्‍न

सम्मेलन में वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को उद्बोधन दिया

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह – दमोह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांदकपुर, अभाना, बांसा तारखेड़ा, दमयंती और दीनदयाल मंडल का विधानसभा स्‍तरीय सक्रिय सदस्‍य सम्‍मेलन जिला भाजपा कार्यालय दमोह में भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्‍याम शिवहरे की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्‍यअतिथि के रूप में म.प्र. सरकार के पूर्व वित्‍त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, म.प्र. शासन के राज्‍य मंत्री पथरिया विधायक लखन पटैल, दमोह सासंद राहुल सिंह लोधी, जिला संगठन प्रभारी सतानंद गौतम के आतिथ्‍य में आयोजित हुआ। पूर्व जिलाध्‍यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, विघासागर पांडे, हेमंत छाबडा, राजेंद्र सिंघई, जनपद अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला महामंत्री गोपाल पटैल, रामेश्‍वर चौधरी, जिला उपाध्‍याक्ष संजय सेन, अमित बजाज, अरूण तिवारी, जिला मंत्री संजय यादव, वर्षा रैकवार, अर्चना जैन, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्‍याय, जिला मीडिया सह प्रभारी महेंद्र जैन, रिंकू गोस्‍वामी, संदीप शर्मा सहित मंडल अध्‍यक्ष बृजेश सिंह लोधी, दान सिंह लोधी, सुरेंद्र तोमर, रमाकांत बाजपेयी, राजेन्‍द्र चौरसिया मंचासीन रहे । सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा तीन महत्वपूर्ण विषयों पर संबोधन दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाध्‍यक्ष श्‍याम शिवहरे ने कहा कि श्रेष्‍ठ कार्यकर्ताओं की सफलता का फल है कि आज भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल के रूप में कार्य कर रही है, जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध, एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिये कृत संकल्पित है।

दमोह विधायक जयंत मलैया ने विधानसभा क्षेत्र के समर्पण भाव से कार्य करने वाले जनसंघ के कार्यकर्ता से लेकर के वर्तमान के भाजपा कार्यकर्ताओं के संबंध में उनके समर्पण और त्‍याग को याद किया और कहा कि आज हम एयर कंडीशनर हॉल में बैठे है और विश्‍व की सबसे बडी पाटी के रूप में जाने जाते है, वह सब हमारे पूर्व के कार्यकर्ताओं के समर्पण का फल है जिसके कारण ही आज भारत को विकसित भारत की परिकल्‍पना को साकार करने की उर्जा के साथ हम सब दृढ संकल्‍पित है।

राज्‍य मंत्री लखन पटैल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्‍साह देखकर जनप्रतिनिधियों का मन उत्‍साहित होता है क्‍योंकि कार्यकर्ता 365 दिन 24 घंटे कार्य करते है जिसकी वजह से ही हम गांव से लेकर केंद्र तक सत्‍ता में है।

सांसद राहुल सिंह ने संगठनात्मक विषय पर संबोधन में कहा कि आज कार्यकर्ताओ की वजह से पार्टी एक विशाल पार्टी का रूप ले पायी है। आज देश के विभिन्न प्रदेशो मे भाजपा सरकारे है और केंद्र में भी पिछले दस वर्षों से भाजपा पार्टी की सरकार है। आज भाजपा देश ही नहीं विदेश की भी सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी सिर्फ कर्मठ कार्यकर्ताओ की वजह से ही बन पायी है। आज भाजपा अखंड भारत के निर्माण के लिये कार्य कर रही है जिसकी वजह से एक भारत श्रेष्‍ठ भारत का निर्माण हुआ है, कुछ वर्षों मे बुंदलखंड के हर घर और हर खेत में पानी पहुंचने से पंजाब हरियाणा की तरह खुशहाल क्षेत्र बनेगा बुंदेलखंड और विकास की रफतार बढेगी।

सतानंद गौतम ने कहा कि राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन और सांस्कृतिक मूल्य की दृढ़ता ही भाजपा परिवार की विचारधारा है। हम सभी कार्यकर्ताओं को सौभाग्य है कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता है

पूर्व जिलाध्‍यक्ष प्रीतम सिंह ने संगठनात्मक विषय पर संबोधन में कहा कि स्‍थापना पर्व जनसंघ की स्‍थापना से लेकर वर्तमान भाजपा सरकार की उपलिब्‍धयों की जानकारी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन में दी और कहा की यह सम्‍मेलन पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एनडीए की सरकार सभी वर्गों की हितैषी है। आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन मुफ्त, मुफ्त गैस सिलेंडर जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ मिल रहा है।

संजय सेन ने संगठनात्मक विषय पर संबोधन में कहा कि देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर किया। भारत की राजनीति में भाजपा पहली पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र के आधार पर संघटन में चयन होता है। सत्ता से लेकर संगठन तक महिलाओं की सहभागिता भाजपा के कारण ही संभव है।

सक्रिय सदस्य सम्मेलन का संचालन जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने किया और आभार कृष्णा राज ने किया। सक्रिय सदस्‍यता सम्‍मेलन में भाजपा के ज्‍येष्‍ठ श्रेष्‍ठ कार्यकर्ता सहित संपूर्ण दमोह विधानसभा मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्‍यक्ष शिखा जैन, प्रिंस जैन, गणेश जाटव प्रकोष्‍ठ संयोजक जुगल अग्रवाल, देवल कोरी, राकेश गुरू की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!