जहां-जहां पर गौ-कशी की संभावनाएं बनती है उन क्षेत्रों में अतिक्रमण को जीरो टॉलरेंस रख रहे हैं-कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर

जहां-जहां पर गौ-कशी की संभावनाएं बनती है उन क्षेत्रों में अतिक्रमण को जीरो टॉलरेंस रख रहे हैं-कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर
पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जायेगी ताकि कहीं पर भी इस तरह की घटनाएं दोबारा ना होने पायें
दमोह- कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने
लगातार पुलिस और प्रशासन मिल करके जहाँ-जहाँ इस तरह के अतिक्रमण हैं और चिन्हित हो रहे हैं, खासतौर से गौ-कशी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रूप से चिंतित हैं और इन क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ पर भी ऐसी संभावनाएं बनती हैं, जहाँ पर गौ-कशी होती है और की जा सकती है, उन क्षेत्रों में अतिक्रमण को जीरो टॉलरेंस रख रहे हैं, ऐसे अतिक्रमण तुरंत हटा रहे हैं, उसी श्रृंखला में आज भी कार्रवाई की है और वहाँ से मलबा हटाया जा रहा है। वहाँ से घास और बड़े बड़े झाड़-झंखाड़ भी हटा रहे हैं, ताकि इसकी आड़ में कोई इस तरह के कार्य ना कर सकें। उन्होंने कहा अब आगे कुछ दिनों में पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी ताकि कहीं पर भी इस तरह की घटनाएं दोबारा ना होने पायें।
एस.डी.एम. आर.एल.बागरी ने बताया पहले जो कार्रवाई चली थी वह लगातार चलती रहेंगी और उसी कार्रवाई का यह अगला टारगेट है। अतिक्रमण चिन्हित कर रहे है, नगरपालिका भी चिन्हित कर रही है और वह क्रमश: अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद, प्रक्रिया का पालन करने के बाद यह कार्रवाई की जाती है।