धर्म

काशी की धरा पर नव दिवस दमोह का गौरव बन के चमकेगा शिवतत्व

काशी की धरा पर नव दिवस
दमोह का गौरव बन के चमकेगा शिवतत्व

राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं शिवपुराण कथा हेतु दमोह के साकेत धाम पीठाधीश्वर श्री महंत श्री भगवान वेदांताचार्य रसिक जी नौ दिन तक काशी प्रवेश पर है जिनके मुखारबिंद से दिव्य शिव कथामृत का रसास्वादन काशी की जनता जनार्दन मूर्त रूप से करेगी ज्ञातव्य हो के अपनी विशिष्ट दार्शनिक शैली में श्री भगवान के द्वारा दमोह के निरंतर विकाश के लिए आध्यात्मिक आयोजन किए जाते है जिसमें इस बार उनका साथ काशी विरक्त संत समाज के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा में देखने को मिला , बनारस के शिवपुर स्थित रामलीला मैदान में श्रीफलाहारी बाबा संत सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कथा में रथ पर आरूढ़ कथा व्यास श्री भगवान जी का भव्य स्वागत नौ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मीनारायण हुआ साथ ही महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ एक आध्यात्मिक गरिमा से परिपूर्ण कलश शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ । यज्ञाचार्य पं. जितेन्द्र तिवारी , पं. लवकुश तिवारी एवं रोहित शुक्ला द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के मध्य यज्ञ कलशों का विधिपूर्वक पूजन सम्पन्न कराया गया। कलशयात्रा ने सम्पूर्ण क्षेत्र के वातावरण को श्रीलक्ष्मीनारायणमय एवं शिवतत्व से अनुप्राणित कर दिया।
शोभायात्रा के दौरान बग्घी पर विराजमान संत महात्माओं के दर्शन, सिर पर गंगाजल कलश धारण किए १००८ सुशोभित महिलाओं की अनुशासित सहभागिता तथा ध्वज-पताकाओं के साथ चल रहे भक्तों की भक्ति-भावना ने दृश्य को विशिष्ट आध्यात्मिक वैभव प्रदान किया। मुख्य यजमान विनोद दुबे जी है महंत रामदास त्यागी फलाहारी बाबा ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की मंडप फेरी तथा सायंकाल जनकल्याणार्थ शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा । शुक्रवार प्रातः 10 बजे अग्निप्रतिष्ठा उपरांत महालक्ष्मी यज्ञ का आरंभ होगा।
5 से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक कथावाचक श्री भगवान वेदांताचार्य जी श्रद्धालुओं को शिव महापुराण का अमृतमय रसपान कराएँगे। 12 दिसंबर को पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में संत सम्मेलन एवं विशाल भंडारे का आयोजन निर्धारित है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा पधारेंगे।

शोभायात्रा में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रामदास त्यागी, सहित महंत मोहन दास कोतवाल, महंत रामेश्वर दास मुख्य यजमान विनोद दुबे, मंत्री पुरुषोत्तम जालान, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कमलेश केशरी, सहित अनेक श्रद्धालुगण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सभी से इस आयोजन में भारत की चेतना के रूप में समाहित हो इसलिए ज्ञान की चेतना का हक दिया प्रकाशित किया गया है जिसमें सभी का आमंत्रण अवश्यंभावी है । जिसमें महामंगल सेवा समिति के द्वारा भोजन और रुकने की उत्तम व्यवस्था निःशुल्क है । जिसमें भारत के अलग अलग स्थानों से लोगों का जमावड़ा हो रहा है । जयतु शिवम् ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!