संस्कार भवन दमोह में आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन
संस्कार भवन दमोह में आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह.जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट (म.प्र.) के सहयोग से असाटी समाज समिति दमोह द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.यह शिविर 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, संस्कार भवन, असाटी वार्ड क्रमांक 1, दमोह में आयोजित किया जाएगा. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र रोगों की जांच की जाएगी तथा ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा.शिविर में जाँच के दौरान ऐसे मरीजों की पहचान की जाएगी, जिन्हें मोतियाबिंद या अन्य नेत्र रोगों के लिए ऑपरेशन की आवश्यकता होगी.इन मरीजों को श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, चित्रकूट में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा, जहां संपूर्ण उपचार, दवाइयां और एक माह तक की दवा सेवा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.ऑपरेशन हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की एक प्रति अनिवार्य है.चश्मा प्राप्त करने के लिए भी आधार कार्ड की प्रति आवश्यक है.