टाईम्स महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन

टाईम्स महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह- टाईम्स महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन बडी देवी मंदिर परिसर की सफाई एवं फुटेरा तालाब में जलकुम्भी एवं घाट की सफाई करके किया गया। शिविर के दौरान नरसिंहगढ, फुटेरा कलां, बटियागढ़, मगरोन व जरारूधाम के ग्रामवासियों को स्वच्छता जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं जल संरक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। ग्राम जरारूधाम स्थित गौ-अभ्यारण में गौशाला की साफ सफाई का कार्य किया गया स्वयं सेवको ने अभ्यारण में गौकाष्ठ का निर्माण कार्य भी किया।
समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों को प्रवीण फुल पगारे सी.ई.ओं जिला पंचायत दमोह, हर्ष कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेट, राम मनोहर दांगी जिला न्यायाधीश, प्रदीप शर्मा सी.एम.ओ. नगर पालिका दमोह, सुशील नामदेव जन अभियान परिषद, नरेन्द्र बजाज, प्रदीप बजाज एवं संस्था के डायरेक्टर सर की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा उनके द्वारा किये गये सेवा कार्यों की सराहना की।
एनएन.एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार विश्वकर्मा सहित महेन्द्र सिंह लोधी, पूनम खरे एवं सोनाली परिहार ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।