प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटैल पहुंचे खेतों में फसल का लिया जायजा

प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल पहुंचे खेतों में फसल का लिया जायजा
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह- प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल आज अपने भ्रमण के दौरान ग्राम हिंगवानी पहुंचे, खेतों में लगी फसल का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से फसलों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, एसडीएम निकेत चौरसिया, तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। यहां से राज्य मंत्री श्री पटेल ग्राम धौराज पहुंचे। यहां पर पंचायत भवन में बैठकर ग्रामवासियों/ किसानों से चर्चा की, उनकी बातें व समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा मुझको जानकारी मिली थी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है, जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसी संबंध में खेतों का निरीक्षण किया है, कहीं-कहीं नुकसान नजर आया है, राजस्व अधिकारियों से कहा गया है, सर्वे रिपोर्ट बनाकर उसे सबमिट किया जाये। राज्यमंत्री आज ग्राम हिंगवानी में खेत में जाकर फसल का जायजा लिया और ग्राम धौराज में किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा, दो मेला कृषि मेला और पशु मेला में शामिल हुआ, दोनों का उद्देश्य एक ही था, किसानों की आय बढ़ाना और उन्नत किस्मों से परिचय कराना, जो काम कर रहे हैं, वो नए तरीके से काम सीखें जैसे की नई-नई मशीन और तकनीक आई हैं, जो लोगों को देखने मिली उससे खेती अच्छे तरीके से हो सकती है।