भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में 51 फिट तिरंगे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में 51 फिट तिरंगे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
राज्य मंत्री सांसद विधायक जिला अध्यक्ष सहित आम जनमानस भी हुए तिरंगा यात्रा में शामिल
विभिन्न समाजसेवी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भारत माता की जयकारों के साथ यात्रा में हुए शामिल
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर उन्हें तहस नहस कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता सेना के सम्मान में भारतीय सुरक्षा के लिए नागरिक मंच द्वारा जिला मुख्यालय की आशीर्वाद गार्डन से तिरंगा यात्रा निकली गई जो शहर के घंटाघर एवरेस्ट लाज, बस स्टैंड, बैंक चौराहा, अस्पताल चौराहा से होते हुए एमएलबी स्कूल में समाप्त हुई तिरंगा यात्रा में विभिन्न समाजों की प्रतिनिधि महाविद्यालय एवं विद्यालय छात्र एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी लखन पटेल दमोह विधायक जयंत मलैया सांसद राहुल लोधी विधायक उमा देवी खटीक भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीतों पर गुनगुनाते और नाचते हुए तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए।
तिरंगा यात्रा में नारी शक्ति द्वारा 51 फीट तिरंगे को लेकर चलती रही और पूरी यात्रा के दौरान सभी भारत माता की जय कारों के साथ नारे लगाते रहे यात्रा के दौरान शहर का माहौल पूर्णतया तिरंगे के सम्मान, सेना के शौर्य की गाथा को नमन करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलते रहे। तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और सेना के शौर्य को नमन किया