महादेव घाट पुल से करीब 20 से 25 फिट नदी की गहराई में गिरी बुलैरो हादसे में 8 की मौत 5 घायल

महादेव घाट पुल से करीब 20 से 25 फिट नदी की गहराई में गिरी बुलैरो हादसे में 8 की मौत 5 घायल
घटना स्थल पर 6 की मौत,
राहुल गुप्ता दमोह ,रानू जावेद खान जवेरा,
दमोह- जिले में लगातार ही सड़क हादसे सामने आ रहे है।यातायात विभाग एवम पुलिस विभाग लगातार वाहन चालको को जागरूक करने के प्रयास में जुटा हुआ है उसके बाद भी
हृदय विदारक हादसे रुक नही पा रहे है।इसी तरह एक बार फिर बनवार से होते हुए दमोह जबलपुर हाइवे सड़क मार्ग
को जोड़ने वाले महादेव पुल से एक चार पहिया वाहन नीचे जा गिरा जिसमे कई लोगो की मौत हो गई।
जिले के नोहटा धाना के रोड़ बनवार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां पर रोड ग्राम की शून्य नदी महादेव घाट पुल से करीब बीस फिट नदी में जा गिरी। हादसे में दो बच्ची एक बच्चा सहित आठ महिलाओं की अब तक मौत हो गई वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।
घाट पिपरिया से लौट रहे थे वाहन
बताया जाता है भैरो घाट से दो बुलैरो वाहन बांदकपुर के पास घाट पिपरिया से कैंसर की दवा खाकर अपने गांव भैरो घाट जा रहे थे। तभी रोड़ ग्राम के महादेव घाट सेतु की टर्निंग में बोलोरो सीधे सेतु से नीचे नदी में गिरते ही चीख पुकार मंच गई , हुड से में बुरी तरस से क्षतिग्रस्त बोलोरो के अंदर फंसी मृतक महिलाओं को स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाल लिया गया था लेकिन तीन महिलाएं बच्ची बॉलरों की सीटों चिपटी हुई थी जिन्हें पुलिस के द्वारा सबल की मदद बाहर निकाला गया और पीएम के लिए जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वही एक बच्चा एक बच्ची की दमोह जिला चिकित्सालय में मौत हो गई
शवो को ढकना पड़ा तिरपाल से
इस हादसे में दिल दहला देने बाला मंजर देखने को मिला जिसमे मृतकों के ढेर लगे हुए दिखाई दिए जिसे ढकने के लिए तिरपाल से शवो को ढकना पड़ा ,यह दुखद मंजर देखकर प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांप गई थी ।भीषण हादसे की खबर लगते ही घटनास्थल पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा पहुंच गए थे और स्तिथि को नियंत्रण में करते हुए मृतकों को पीएम के 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस वाहन से जबेरा भेजा गया
क्षेत्रीय लोगों में दिखाई दिया भारी आक्रोश
इस हादसे के बाद 108 वाहन करीब 2 घंटे देर आने की वजह से आक्रोशित भीड़ के द्वारा 108 वाहन पथराव कर दिया और चालक 108 वाहन छोड़कर भाग निकला वही आक्रोशित लोगों का खाना है की करीब दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह का हादसा हुआ था । सेतु निर्माण के दौरान एप्रोच रोड पर सेफ्टी पॉइंट रेलिंग नही लगाई गई थी रेलिंग लगाने और पुल के पूर्व सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग लगातार की जा रही परंतु सड़क निर्माण विभाग के द्वारा इस और ध्यान नही दिया गया जिसका नतीजा यह हुआ की मंगावार को एक और हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ ।यदि समय रहते प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता तो शायद यह हादसा टल सकता था।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के द्वारा दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी को सूचना दी गई। दमोह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए लोगो की मांग पर महादेव घाट सेतु की मोड पर रेलिंग गति अवरोधक सहित तमाम दुर्घटना रोकने के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजा है और 24 घंटे के अंदर यह कार्य पूर्ण करने की निर्देश दिए हैं।
हादसे के बाद घटना स्थल पर मचा हाहाकार
महादेव घाट पुल से अनियंत्रित होकर नदी की गहराई में जा गिरी बोलेरो कार में करें एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे।
जबकि दूसरी बुलैरो पीछे आ रहे थी जब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो शवो को देखकर परिजन में चीख पुकार मच गई।वही इस हृदय विदारक घटना की जैसे-जैसे क्षेत्रीय लोगों को सूचना मिली वहीं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए।
6 की घटना स्थल पर एवम दो की अस्पताल में मौत
वहीं भीषण हादसे में वैजयंती पति वीरान सिंह 65 वर्ष, लौंग वाई पति हलले सिंह 60 वर्ष ,हल्की वाई पति बलवान सिंह 35 वर्ष भीटा जबलपुर, संपत भाई पति मुन्ना सिंह भैरो घाट, गुड्डी भाई पिता रज्जू सिंह, सुंदरादेही रचना पिता कल्याण सिंह पौड़ी कटंगी 19 वर्ष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी ।वहीं तमन्ना पिता देवेंद्र सिंह 10 वर्ष भीटा एवं शिबू पिता हरि सिंह 8 वर्ष डूंगरिया पाटन की मौत जिला अस्पताल दमोह में हुई है वहीं घायलों में रज्जू बेमन रविंद्र आयुष अंकित शामिल है
भीषण सड़क हादसे में मृतकों को दो लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार की सहायता की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा की गई है