लोकल न्यूज़

भक्तों के साथ जागेश्वर नाथ धाम मंदिर में हुई चोरियों का हुआ खुलासा

भक्तों के साथ जागेश्वर नाथ धाम मंदिर में हुई चोरियों का हुआ खुलासा।

दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में जिले में पुलिस अपराधों अंकुश और अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है। वही एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर और उनकी टीम द्वारा दो चोरियों के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

30 दिनों में करी दो चोरियां….

किसी भी बड़े त्यौहार या उपलक्ष पर आरोपी चक्रेश भीड़-भाड़ में मंदिर की लाइन में लगकर लोगों के जब से पैसे निकाल लिया करता था। जिस पर श्रद्धालुओं द्वारा बंदकपुर में सूचना दी। जिस पर थाना हिंडोरिया में अप,क्रं 137/25 एवं 152/25 धारा 303 2 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसकी विवेचना में प्र0आर मयूर बडगैयां द्वारा आरोपी चक्रेश पिता अनारी लाल चौधरी उम्र 37 निवासी कौड़ाकला थाना जबेरा को द्वारा गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

अभी 54000₹ की हुई जप्ती

आरोपी चक्रेश द्वारा दोनो चोरियों में एक 80000रू एवं 14000रू जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर से चोरी किए गए थे। जिसमें आरोपी द्वारा ₹40000 खर्च कर लिए गए। वहीं पुलिस द्वारा 40000 रुपए एवं 14000रु आरोपी चक्रेश से जब्त कर लिए गए है।

 

कार्यवाही में रही इनकी भूमिका…

कार्यवाही में थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, प्रआर मयूर बडगैयां ,आर0 राजकुमार, महि0आर0 कांता, महि0 सै0 लक्ष्मी की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!